इंदौर का पहला वर्चुअल रैंप वॉक | लाॅकडाउन के बाद हुआ इंदौर का पहला सबसे बड़ा फोटोशूट। पचास लोगों की टीम रही सहयोगी। कोरोना काल में जहां सभी के जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन किए हैं वही फैशन और बॉलीवुड की दुनिया में भी अनेक परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं बता दें कि कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है । वही फैशन में भी नित्य नए परिवर्तन देखने में आ रहे हैं ऐसा ही एक परिवर्तन इंदौर में हुए वर्चुअल फैशन शो के रूप में देखने को मिला जहां न ऑडियंस थी रैंप सिर्फ फोटो शुरू हुआ यहाँ तक की मॉडल्स ने खुद का मेकअप खुद ही किया | इंदौर बाईपास स्थित होटल प्राइड में हुआ राजस्थान (झालावर) के सबसे बड़े बुटीक का बैनर शूट।
झालावर सिटी में शुरू होने वाले सबसे बड़े स्टूडियो “एफ.के.बी” , जिसमें मुख्य तौर पर इंदौर के जाने माने अभिनेता अर्जुन पालीवाल स्टूडियो के ब्रांड एंबेसडर रहे, साथ ही इंदौर शहर की कई नामी मॉडल्स ने हिस्सा लिया। जिसमे खास तौर पर वर्चुअल रैंप वॉक भी करवाया गया। तकनीकी एवं सहयोगी कलाकारों के रूप में पचास से अधिक लोगों ने शूटिंग को सम्पन्न कर इंदौर की शोभा बढ़ाई। इंदौर में पहले से दो शाखा के बाद राजस्थान के पहले सबसे बड़े स्टूडियो की सफलता पूर्वक शुरुवात हुई, जिसमें अहम भूमिका फैशन किंग भुवनेश देशमुख की रही, जो कि इस शूट के आयोजक थे एवं इंदौर में काफी समय से एफ. के. बी के नाम से फैशन की दुनिया मे कार्यरत हैं । फोटोग्राफी पार्टनर संदीप सिंह, मेकअप टीम अनामिका सितलानी, कास्टिंग डायरेक्टर मोहित शर्मा, यूट्यूबर नवीन पांचाल, मेल मॉडल्स मे धीरज कालरा एवं आदित्य की शॢट को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। शूटिंग के दौरान कोरोना काल की सभी सावधानियों का पूर्ण तरह से ध्यान रखा गया। स्टुडियो का प्रथम प्रयास इंदौर के कलाकारों को ग्लैमर इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।
Be First to Comment