Press "Enter" to skip to content

Indore News  – रणजीत भगवान की शोभा यात्रा पर जुर्माना निंदनीय –  विधायक शुक्ला

इंदौर । कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि भाजपा के नेताओं के द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस- शोभायात्रा में फैलने वाले कचरे और हरियाली को पहुंचने वाले नुकसान पर इंदौर नगर निगम के अधिकारी आंख मूंद कर बैठ जाते हैं , आज जब भगवान रणजीत हनुमान के भक्तों ने अपने भगवान की शोभायात्रा निकाली तो उसका नगर निगम ने यह कहते हुए चालान बना दिया कि इस शोभायात्रा के कारण हरियाली को नुकसान पहुंचा है । रणजीत हनुमान मंदिर के मैनेजर को ₹30000 का जुर्माना भरने के लिए निर्देशित किया गया है । नगर निगम का यह कदम अत्यंत अफसोस जनक और पीड़ादायक है । नगर निगम जो कि खुद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है, उसे रणजीत हनुमान जी के अनुशासित भक्तों के द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा से नुकसान नजर आ रहा है । विधायक शुक्ला ने कहा कि निगम के अधिकारियों का यह कदम घोर आपत्तिजनक है । भगवान रणजीत हनुमान के भक्तों को भाजपा के इस दोहरे चेहरे को समझ लेना चाहिए ।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »