Press "Enter" to skip to content

Indore News – इंदौर का स्वच्छता मॉडल देखने आए उप्र के मंत्री डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी

Indore News . दो दिन पहले इंदौर आए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शुक्रवार को स्वच्छता मॉडल देखा। उन्होंने जमकर तारीफ करते हुए इस मॉडल को उप्र में भी लागू करने की इच्छा जताई। साथ ही कहा उप्र को इंदौर से बहुत कुछ सीखना होगा। इंदौर नगर निगम को लोगों का विश्वास मिल चुका है। यही कारण है कि सड़कों-चौराहों पर कहीं कचरा नजर नहीं आता।

उन्होंने निगम आयुक्त प्रतिभा पाल से मुलाकात कर जानना चाहा कि किस तरीके से इंदौर में स्वच्छता का पैमाना लागू किया गया। आखिर ऐसी क्या वजह और व्यवस्थाएं हैं, जिनके आधार पर इंदौर लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में सिरमौर बना हुआ है। इंदौर का स्वच्छता मॉडल क्या है और कैसे काम करता है। निगमायुक्त ने बताया इंदौर में सफाई को लेकर सबसे बड़ी जागरूकता लोगों में है। इसी कारण से चार बार अव्वल रहा इंदौर अब स्वच्छता में पांचवीं बार भी नंबर-1 आने का दावा कर रहा है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
मंत्री ने इसके साथ ही कोरोना की तैयारियों पर भी बात की। निगमायुक्त ने बताया कि इंदौर के लोग न सिर्फ निगम का पूरी तरह से सहयोग करते हैं, बल्कि कचरे का शुल्क भी चुकाते हैं। इंदौर 80 प्रतिशत तक कचरा शुल्क की रिकवरी कर चुका है। मंत्री ने बताया इंदौर की तरह ही मेरठ भी कोरोना की दूसरी लहर में नं. 1 पर आ गया था। अब दोनों ही शहर तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों में हैं। इंदौर के मॉडल से मेरठ के साथ ही पूरे उप्र को सीखने की जरूरत है। वे सारी जानकारियां सरकार के समक्ष रखेंगे।
[/expander_maker]
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »