Press "Enter" to skip to content

IPL 2020: KXIP vs MI | Polard – Pandya की तूफानी बल्लेबाजी के आगे नहीं चला Punjab का दम

IPL 2020 के तहत गुरुवार को हुए मुंबई इंडियन्स (MI) व किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए मैच में मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हरा दिया। रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक और आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड व हार्दिक पंड्या की दमदार बल्लेबाजी के दम पर MI ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई आईपीएल सीजन 13 के प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर पहुँच गयी है। गुरुवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पंजाब ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 191 रन बनाये। इसके बाद उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बना सकी।

रोहित शर्मा की दमदार बल्लेबाजी और पोलार्ड और पंड्या की शानदार साझेदारी ने मुंबई को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रोहित शर्मा ने 70 रन बनाये जबकि पोलार्ड व पंड्या ने 23 गेंदों में तूफानी 67 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत तो धमाकेदार रही। 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर बुमराह ने मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद पंजाब टीम के और विकेट भी गिरते रहे और टीम 192 रनों का लक्ष्य नहीं पूरा कर पायी।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *