Press "Enter" to skip to content

जानिए शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें

  1. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल,हायर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा2021 की विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि 15 अगस्त 2021 तक बढ़ाई गई है। पूर्व में यह 10 अगस्त निर्धारित थी।
  2. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)की कृषि स्नातक प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन आगामी20 अगस्त 2021 को शाम 05 बजे तक जमा किये जा सकते है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से कृषि स्नातक करने के इच्छुक कक्षा 12 वीं पास कर चुके छात्र-छात्रायें इसके लिए वेबसाईट https://icar.nta.ac.in या https://www.nta.ac.in/ पर सम्पर्क कर सकते है।
  3. सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग इंदौर द्वारा बताया गया है कि पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत वर्ष2020-21हेतु पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 15 दिवस के लिये प्रारंभ किया जा रहा है। विद्यार्थी उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  4. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोचिंग संचालक अपने संस्थानों में कोरोना अनुकूल व्यवहार का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें। कोचिंग कक्षाओं के संचालन की अनुमति के संबंध में राज्य शासन विचार कर रहा है।
  5. भारत की स्वतंत्रता की75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियाँ’आजादी का अमृत महोत्सव’ में स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों, पालकों और शैक्षणिक स्टाफ की उत्साहपूर्वक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही अपील की गई है कि स्वयं के द्वारा रिकॉर्ड किए गए राष्ट्रगान को वेबसाइट https://rashtragaan.in/ पर अपलोड करें। इस गतिविधि में सहभागिता के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है।
  6. मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये अनुसूचित जाति विकास अंतर्गत एनआईसी पोर्टल को शैक्षणिक सत्र2020-21के शेष आवेदनों के संबंध में पोर्टल 15 दिवस के लिये पुन: पोर्टल खोला जाएगा।
Spread the love
More from Editorial NewsMore posts in Editorial News »