Press "Enter" to skip to content

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एम.डी. मनीष सिंह ने किया मेट्रो का निरीक्षण 

Indore Metro News। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एम.डी श्री मनीष सिंह आज इन्दौर पहुँचे और उन्होंने मेट्रो के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। श्री सिंह सबसे पहले गाँधी नगर के डिपो पहुँचे और यहाँ बन रहे स्टेशन और डिपो का भ्रमण करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। श्री सिंह ने मेट्रो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समूचा कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ दिन रात चलाया जाए, ताकि सितम्बर के माह में ट्रायल रन किया जा सके। निरीक्षण के उपरांत श्री सिंह ने बताया कि  मेट्रो के डेढ़ किलोमीटर ट्रायल रन के लिए लगातार काम चल रहा है। कार्य तय समय पर पूरा करने की कोशिश है। शीघ्र बड़ोदरा से कोच इन्दौर पहुंच जाएंगे। श्री मनीष सिंह ने बताया कि इन्दौर- भोपाल मेट्रो का सितंबर में ट्रायल रन करवाने तैयारी है।
करीब छह किलोमीटर के हिस्से में पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया है। स्टेशन के जिन तीन स्टेशनों से होकर मेट्रो को गुजरना है, उसका अभी साठ फीसदी काम पूरा हो गया है। मेट्रो की बोगियां पटरियों तक ले जाने में एक हफ्ता लगेगा।
श्री सिंह ने निर्देश दिये 24 घंटे शिफ्ट चला कर काम पूरा करवाएं। भोपाल के पहले इन्दौर का ट्रायल रन होना है। करीब 2000 कर्मचारियों को अभी तीन शिफ्ट में काम करवाया जा रहा है। शुरू में इन्दौर में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी।
श्री मनीष सिंह ने बताया कि ट्रायल रन के लिये कोच शीघ्र इन्दौर पहुंचेंगे। ट्रायल रन गांधी नगर से लेकर रेडिसन तक होगा। निरीक्षण के बाद श्री सिंह ने कहा कि ट्रायल रन के लिये जो कार्य है वह ठीक ढंग से चल रहे है। उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के लिये एक ही लाइन की आवश्यकता है। प्लेटफार्म का काम भी चल रहा है।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »