Press "Enter" to skip to content

कर्ज के चलते मोबाइल व्यापारी ने किया सुसाइड, एक पेज का सुसाइड नोट भी मिला

इंदौर। जूनी इंदौर में रहने वाले एक मोबाइल व्यापारी ने सुसाइड कर लिया। सोमवार रात घर पहुंचने के बाद व्यापारी ने फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें व्यापारी ने अपनी मर्जी से जाने देने की बात कही है।

TI योगेश सिंह तोमर के मुताबिक खातीवाला टैंक में रहने वाले प्रकाश (45) पुत्र कन्हैयालाल फतेहचंदानी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। रात में पत्नी ने उन्हें देखा तो परिवार के लोगों को जानकार दी। प्रकाश ने एक पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने दोस्तों और रिश्तेदारों व परिवार से माफी मांगी है। इसके साथ ही बेटे और बेटी का ध्यान रखने के लिए कहा है। प्रकाश ने यह भी लिखा है कि जीवन में जो भी करें उसे व्यवस्थित तरीके से करें ताकि परेशान ना होना पड़े।

डॉलर मार्केट में मोबाइल की दुकान
परिवार के लोगों ने बताया कि प्रकाश की डॉलर मार्केट में मोबाइल की दुकान है। वहीं दो भाई अलग रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा-बेटी हैं। जो पढ़ाई कर रहे हैं। दोस्तों के मुताबिक संभवत कर्ज के चलते प्रकाश ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है। अभी पत्नी और बच्चोंं के बयान नहीं हुए हैं।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »