Press "Enter" to skip to content

MP में JEE-NEET परीक्षार्थियों को मुफ्त परिवहन देगी सरकार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा |

मध्य प्रदेश सरकार ने JEE और NEET के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की है. यह व्यवस्था बच्चों को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. परीक्षार्थियों को कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आने-जाने में समस्या न हो, इसलिए सरकार की तरफ से उनके लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा दी जाएगी. छात्र 31 अगस्त से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

छात्रों को सरकारी बसें बिना किसी शुल्क के सेंटर तक ले जाएंगी. विद्यार्थियों को इस सुविधा के लिए विकासखंड और जिला मुख्यालय में उपस्थित होना होगा. यहां से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए छात्रों को 181 नंबर पर कॉल करना होगा, या फिर मध्य प्रदेश ई-पास पोर्टल https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर करना होगा. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी यदि चाहें तो उनके एक सहयोगी को भी परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकारी : – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है. इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या https/mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो.’

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

One Comment

  1. ks quik 2000 February 13, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More on on that Topic: sadbhawnapaati.com/mp-main-jee-neet-pareekshaarthiyon-ko-mupht-parivahan/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *