MP News in Hindi-1
विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री के बयान की आलोचना की
MP News in Hindi-2
जबलपुर : ईओडब्ल्यू की कार्रवाई- बालाघाट में तहसीलदार रीडर 35 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जबलपुर। ईओडब्ल्यू ने बालाघाट में तहसीलदार के रीडर को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पांच हजार रुपये पहले ले चुका था। शिकायत कर्ता ने फैक्टरी की जमीन के खसरे से अलग हो चुके भागीदारों के नाम हटाने के लिए आवेदन दिया था, जिस पर तहसीलदार के रीडर सहायक ग्रेड थ्री पैमेंद्र हरिनखेड़े ने 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार बालाघाट की विवेकानंद कॉलोनी के रहने वाले अरुण जेठवा ने जबलपुर ईओडब्ल्यू में शिकायत की थी। बताया था कि फैक्टरी की जमीन के खसरे से अलग हो चुके भागीदारों के नाम हटाने के लिए तहसीलदार के रीडर पैमेंद्र हरिनखेड़े को आवेदन दिया था, जिसके बदले में उससे 40 हजार रुपये की घूस मांगी गई।
जेठवा ने बताया कि पहले आरोपी ने 50 हजार रुपये मांगे थे, बाद में बात 40 हजार में तय हुई। 15 जून को पांच हजार ले चुका था। जबलपुर ईओडब्ल्यू ने शिकायत की पड़ताल के बाद रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। जबलपुर ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत कर्ता को रविवार को बालाघाट स्थित लालबर्रा में तहसीलदार के रीडर के निवास पर 35 हजार रुपये देकर भेजा गया। जैसे ही अरुण जेठवा ने पैमेंद्र हरिनखेड़े को रुपये दिए, वैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।
MP News in Hindi-3
खरगोन : सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की नदी में डूबने से मौत, सरपंच पद का चुनाव भी स्थगित
खरगोन। शनिवार को सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की डूबने से मौत हो गई। महिला रोज की तरह नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे नाविकों ने महिला को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। महिला को सनावद के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर महिला की मौत के बाद सरपंच पद का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है।
खरगोन की ग्राम पंचायत टोकसर की रहने वाली 30 साल की पिंकी केवट टोकसर ग्राम से सरपंच की उम्मीदवार भी थीं। महिला के पति अशोक ने बताया कि रोज की तरह शनिवार सुबह करीब 5 बजे पिंकी नहाने के लिए नर्मदा नदी पर गई थी। उन्हें तैरने नहीं आता था। नहाने के दौरान वह डूबने लगी। जब आसपास के लोगों ने देखा तो नाविकों को मदद के लिए बुलाया। लेकिन नाविक जब तक उनके पास मदद के लिए पहुंचते तब तक वह डूब चुकी थीं और उनकी मौत हो गई थी। ,
स्धगित हुआ चुनाव…
महिला सरपंच उम्मीदवार को सनावद के सिविल अस्पताल में लाया गया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया है। सरपंच पद की महिला उम्मीदवार की मौत की खबर रिटर्निंग अधिकारी तक भी पहुंची।