Press "Enter" to skip to content

संगीत प्रेमियों ने गीत संध्या के साथ मनाया पारे का जन्मदिन

Indore News. शहर के मशहूर गायक प्रमोद पारे के जन्मदिन के अवसर पर पालिका प्लाजा स्थित रविंद्र जैन संगीत एकेडमी में म्यूजिकल वेव का आयोजन किया गया, इंदौर के अलावा अन्य शहरों के गायकों ने अपने फन की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर द पारे म्यूजिकल वेव का उद्घाटन भी किया गया ।

बता दे की हरदा निवासी श्री पारे कई वर्षों से इंदौर के संगीत क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति दे रहे है ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष पगारे, रोहित पुरे, राजेंद्र पगारे, सतीश मिश्रा, वाजपेई जी,मनोज निमाडे, राजेंद्र सिंह चौहान, विजय जोशी, यशवंत खंडागले, अशोक गुजराती, अकरम अंसारी, अनुपम शर्मा, विजय टेमले, वंदना डोशी मौजूद रहे ।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »