Press "Enter" to skip to content

अब स्टेडियम में देख सकेंगे मैच, खेल मंत्रालय का नया SOP जारी

खेल मंत्रालय ने रविवार को देश में खेल प्रतियोगिताओं की बहाली के लिए अपनी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) में कहा कि एक स्टेडियम की कुल क्षमता का अधिकतम 50 फीसदी अब आउटडोर खेल स्पर्धाओं के दौरान दर्शकों से भरा जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि दर्शक प्रबंधन 25 नवंबर को जारी गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक किया जाएगा.

गृह मंत्रालय ने बंद जगह में होने वाले खेलों के दर्शकों की संख्या सीमा 200 लोगों तक रखी है. मंत्रालय ने राज्य सरकारों को अपने हिसाब से दर्शकों की संख्या तय करने की अनुमति भी दी.

इसने राज्य सरकारों को खुद आकलन के मुताबिक संख्या कम करने की भी अनुमति दी है.

SOP में संबंधित आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिताओं के लिए एक ‘कोविड टास्क फोर्स’ का गठन करने के लिए भी कहा गया है. SOP लागू करने के लिए जिम्मेदार होने के अलावा, टास्क फोर्स “एथलीटों और एएसपी (एथलीट सपोर्ट पर्सनेल) की यात्रा” को करीब से रेगुलेट और मॉनिटर करेगी.

आयोजन समितियों को कोविड रिस्पॉन्स टीम बनानी होगी, जिससे एथलीट और उनके सपोर्ट स्टाफ संपर्क कर सकें, अगर उनमें कोरोनावायरस के लक्षण दिखते हैं तो.

एथलीट्स को फिजियोथेरेपी और मसाज से बचने के लिए कहा गया है, जब तक की “एकदम जरूरी” न हो. साथ ही सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के लिए कहा गया है.

मंत्रालय ने ये भी कहा कि प्रतियोगिता क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, और जो एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ “कंटेनमेंट जोन में रहे हैं, उन्हें मुख्य प्रतियोगिता फील्ड, वॉर्म-अप एरिया में आने की अनुमति नहीं होगी.”

आयोजकों को यह भी आकलन करना है कि मुख्य इवेंट से 72 घंटे पहले एथलीट्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य है या नहीं. मंत्रालय के SOP के मुताबिक, “ऐसे मामलों में, केवल नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट वालों को इवेंट में शामिल होने दिया जाएगा.”

 

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »

2 Comments

  1. health tests September 13, 2023

    … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/now-the-stadium-will-be-able-to-watch-matches-sports-ministrys-new-sop-released/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *