Press "Enter" to skip to content

इंदौर में बढ़ सकते हैं खुले दूध के दाम, 28 को बैठक में होगा फैसला

इंदौर में खुले दूध की कीमत फिर बढ़ सकती है। 28 अगस्त को दूध की कीमत को लेकर बैठक होगी। इसमें तय होगा कि दाम कितने बढ़ेंगे। हालांकि ये कहा जा रहा है कि खुले दूध की कीमत बढ़ना लगभग तय है।

हालही में सांची-अमूल और मदर डेरी के पैकेट के दूध के दाम बढ़े थे। जिसका असर भी जनता की जेब पर पड़ा। अब खुले दूध के दाम बढ़ने का असर भी जनता की जेब और उसके बजट पर पड़ सकता है। इंदौर में खुले दूध का दाम 54 रुपए प्रति लीटर है।

एसोसिएशन पदाधिकारी की माने तो इसी साल अप्रैल महीने में खुले दूध की कीमत में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। अब एक बार फिर खुले दूध के दाम बढ़ सकते है।

इंदौर दूध विक्रेता संघ अध्यक्ष भरत मथुरावाला के मुताबिक खुले दूध की कीमत को बढ़ाने के लिए 28 अगस्त को माला गार्डन में दोपहर 12.30 बजे से एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा सांची ने पैकेट दूध के दाम में 3 रुपए तो अमूल ने पैकेट दूध के दाम में 2 रुपए बढ़ाए है। खुले दूध की कीमत इस बैठक में तय की जाएगी।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »