Press "Enter" to skip to content

Rajeev Tyagi | कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का निधन, पत्नी ने संबित पात्रा को जिम्मेदार बताया |

कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार (12 अगस्त) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वैशाली में अपने आवास पर एक टीवी डिबेट में भाग लेने के कुछ ही देर बाद ही राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए। राजीव त्यागी के निधन के बाद उनती पत्नी ने बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा पर गंभीर आरोप लगाए है उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सके।

12 अगस्त तीन बजकर 40 मिनट पर त्यागी ने आखिरी ट्वीट किया था कि वह शाम पांच बजे एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेंगे। राजीव त्यागी जिस टीवी डिबेट की बात कर रहे थे, उसमें उनके साथ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा बहस कर रहे थे। वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देकर राजीव त्यागी की मौत के लिए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को जिम्मेदार बताया है।तहरीर में बीजेपी नेता संबित पात्रा सहित न्यूज चैनल के मालिक और एंकर को भी जिम्मेदार बताया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई है। शिकायत पत्र में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने राजीव त्यागी पर अपमानजनक टिप्पणियां की, जिससे उन्हें हार्ट अटैक आया। राजीव त्यागी की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके पति ने मौत से पहले कहा था कि इन लोगों ने मुझे मार डाला। पत्नी का आरोप है कि डिबेट के दौरान राजीव त्यागी को संबित पात्रा ने ‘जयचंद’ कहकर संबोधित कहा था। आगे कहा की हमारा जो नुकसान हुआ है वह तो हुआ है। मेरे पति के आखिरी शब्द थे…इन लोगों ने मुझे मार दिया। संबित पात्रा ने मेरे पति को कहा था कि इन्हें अभी आग लगाने जाना होगा। मुझे संबित पात्रा से बात करनी है, वही हत्यारा है क्योंकि मेरे पति ने आखिर में बोला था कि इन लोगों ने मुझे मार दिया।’

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *