Press "Enter" to skip to content

Fashion Tips | सौंदर्य उत्पाद त्वचा को पहुंचाते है बहुत नुकसान | Beauty Tips |

एक ताज़ा अध्ययन के हिसाब से आपको विटामिन A युक्त सनस्क्रीन का उपयोग करने से बचना ही चाहिए। इसका कारण यह है कि जब विटामिन A सूरज के संपर्क में आता है तो वह कोशिकाओं में कैंसर पैदा कर सकता है। रेटिनॉल (पशुओं में पाया जाने वाला विटामिन A) हमेशा रात में लगाने वाली क्रीम में प्रयोग किया जाता है क्योंकि इसका प्रयोग दिन में नहीं करना चाहिए|

सफाई करने वाले ब्रश हम सब को इसलिए इतने पसंद होते हैं क्योंकि वो हमारी त्वचा और शरीर से धूल और गन्दगी को बिलकुल साफ़ कर देते हैं। लेकिन इनके अधिक प्रयोग से त्वचा पर दाने और खुजली होने की सम्भावना होती है। इन ब्रशों के रेशे बहुत कड़े होते हैं जिससे त्वचा में रूखापन और सूजन आने की सम्भावना होती है। अगर आप प्रयोग कर ही रही हैं तो इनको समय-समय पर बदलती रहें। आपके सिर की त्वचा को स्वस्थ और सूखा रखने के लिए ये सूखे शैम्पू एक अच्छा विकल्प है। यदि आप अपने बालों में शैम्पू नहीं करना चाहते तो इन सूखे शैम्पू से आप अपने बालों से तेल हटा सकते हैं। लेकिन आपको यह बहुत अधिक उपयोग नहीं करने चाहिए क्योंकि अधिक इस्तेमाल करने से सिर के केश छिद्र बंद हो सकते हैं। इसके कारण बालों में रक्त का संचार रुक सकता है। जिसके कारण आपके बाल पतले हो सकते हैं और झड भी सकते हैं। इसीलिए अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के ज़रूरी है कि सूखे शैम्पू के इस्तेमाल के अगले दिन बालों को आपके रोज के शैम्पू से ज़रूर धो लें जिससे बालों में मौजूद रसायन निकल जाएँ।

Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *