Press "Enter" to skip to content

नगरीय निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने और अन्य व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व 

साथ में रहेंगे एक-एक प्रोफेसर (मास्टर ट्रेनर) भी
इन्दौर। इंदौर जिले में 6 जुलाई को होने वाले मतदान की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से मतदान संपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने वार्ड तथा नगर परिषद वार 23 कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी है। इनके साथ एक-एक प्रोफेसर (मास्टर ट्रेनर) भी रहेंगे।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार श्री नितेश भार्गव को वार्ड क्रमांक 1 से 6 तथा श्री लोकेश आहूजा को वार्ड क्रमांक 7 से 12 की जवाबदारी दी गई है। इसी प्रकार सुश्री हर्षा वर्मा को वार्ड क्रमांक 13 से 17, श्री सिराज खान को वार्ड क्रमांक 18 से 24, श्री मनीष श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 25 से 30, सुश्री संगीता गोलिया को वार्ड क्रमांक 31 से 36, सुश्री निधि राजपूत को वार्ड क्रमांक 37 से 42, सुश्री शैफाली अग्रवाल को वार्ड क्रमांक 43 से 48, श्री राजेश सोनी को वार्ड क्रमांक 48 से 54, श्री धीरेन्द्र पाराशर को वार्ड क्रमांक 55 से 59, श्री ओमप्रकाश चोरमा को वार्ड क्रमांक 60 से 64, श्री ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 65 से 73, सुश्री अर्चना गुप्ता को वार्ड क्रमांक 82 से 85, सुश्री प्रीति भिसे को वार्ड क्रमांक 74 से 77, श्री महेन्द्र गौड़ को वार्ड क्रमांक 78 से 81 में तैनात किया गया है।
कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री आनंद मालवीय को नगर परिषद महूगांव, श्री विवेक सोनी को नगर परिषद मानपुर, श्रीमती सरोज परिहार को नगर परिषद राऊ, श्री नीरज प्रजापति को नगर परिषद बेटमा, श्री ओ.पी.बेड़ा को नगर परिषद देपालपुर, श्री संजय गर्ग को नगर परिषद गौतमपुरा, श्री तपिश पांडेय को नगर परिषद सांवेर तथा श्री राकेश सिंह चौहान को नगर परिषद हातोद की जवाबदारी दी गई है।
उक्त अधिकारी मतदान दल रवाना होने के उपरांत सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्यों का पर्यवेक्षण करते हुए मतदान दलों को तकनीकी एवं अन्य सहयोग आवश्यकतानुसार प्रदान करेगें। मतदान दिवस 6 जुलाई 2022 को सतत भ्रमण कर क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराएगें। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ई.व्ही.एम. संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जायेगा। क्षेत्रीय अनुविभागीय दंडाधिकारियों को, कार्यपालिक दंडाधिकारी के सहयोग हेतु राजस्व निरीक्षक, पटवारियों के आदेश जारी किये जाने हेतु अधिकृत किया गया है।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »