Press "Enter" to skip to content

पाम वायदा में गिरावट और घरेलू मांग कमजोर रहने से सोया तेल के दाम घटे  

मलेशिया पाम तेल वायदा में आई गिरावट के साथ घरेलू मांग कमजोर रहने से सोया तेल के भाव घट गए। मलेशियाई पाम तेल वायदा सोमवार को शीर्ष पाम तेल उत्पादक इंडोनेशिया ने कहा कि वह मलेशिया में बढ़ते स्टॉक की चिंताओं के बीच उच्च घरेलू माल को कम करने के लिए बड़े निर्यात कोटा पर विचार कर रहा था। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम तेल अनुबंध शुक्रवार के 4 प्रतिशत की गिरावट के बाद 7.65 प्रतिशत गिरकर 4,348 रिंगित ($ 985.72) प्रति टन पर बंद हुआ। यह 9.98 प्रतिशत तक गिर गया, जो 22 सितंबर के बाद से अपने सबसे निचले स्तर को छू रहा था, और फिर कुछ नुकसान हुआ। उधर इंडोनेशिया ने पाम तेल निर्यात कोटा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है जागृति एग्रो एस एम एस और ऐसे समय में किसानों के लिए कीमतों को बढ़ावा देने के लिए ईंधन मिश्रण में बायोडीजल के अनिवार्य स्तर को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। सरसों और खली की कीमतें सोमवार को स्थिर रहीं, जबकि वैश्विक खाद्य तेल बाजार में तेल की कीमतों में नरमी और मंदी का रुख रहा। जयपुर के बेंचमार्क बाजार में 42 प्रतिशत कंडीशन्ड सरसों का भाव 6950-6975 रुपये प्रति क्विंटल (जीएसटी को छोडक़र) पर फ्लैट हुआ। देश भर में सरसों की आवक 2.25 लाख बोरियों की तुलना में 80-80 किलोग्राम के लगभग 2.70 लाख बोरी स्थिर रही। राजस्थान के प्रमुख बाजारों में 1.25 बोरी सरसों की आवक हुई और सरसों की आवक मध्य प्रदेश में 20,000 बोरी, यूपी में 40,000 बोरी और हरियाणा और पंजाब में 25,000 बोरी, गुजरात में 10,000 बोरी और अन्य बाजारों में 50,000 लाख बोरी हुई।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1590 से 1600, मुंबई मूंगफली तेल 1600, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1300 से 1310, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1275 से 1280, मुंबई सोया रिफाइंड 1340, मुंबई पाम तेल 1250, इंदौर पाम 1315, राजकोट तेलिया 2500, गुजरात लूज 1575, कपास्या तेल इंदौर 1380 रुपए।
तिलहन : सरसों 6100 से 6300, रायड़ा 6000 से 6100, सोयाबीन 6000 से 6250 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 49000 से 51500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : महाकाली 6275, प्रेस्टीज 6300, कास्ता 6200, रुचि 6300, धानुका 6360, एमएस नीमच 6250, पचोर 6350, प्रकाश 6325, सिवनी 6350 व एवी 6250 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव – इंदौर 2100, देवास 2100, उज्जैन 2100, खंडवा 2075, बुरहानपुर 2075, अकोला 3050 रुपए।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »