अपनी अलग ही कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले सब इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी भानपुरा शिवांशु मालवीय ने 1 सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक की स्मगलिंग का पर्दाफाश किया है ।
बता दें की 17 अगस्त को 1 करोड़ रुपए की 1 किलो स्मैक बरामद हुई और 23 अगस्त को राजस्थान के दो तस्करों से 50 लाख के मूल्य की आधा किलो स्मैक को बरामद किया गया ।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के कुशल नेतृत्व और अनुभव का ही कमाल है कि उन्होंने भानपुरा जैसे थाने जहां मध्यप्रदेश और राजस्थान की बाउंड्री लगती है वहां पर शिवांशु मालवीय जैसे दबंग अधिकारी की पोस्टिंग की |
ज्ञात हो मालवीय पहले भी अनेकों कार्यवाही कर चुके हैं रतलाम जिला में रहते हुए एक साथ लगभग 40 पिस्टल पकड़ने का कारनामा भी मालवीय के नाम है जिसकी प्रसंशा पुरे मध्यप्रदेश में की गई थी |
Be First to Comment