फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही थी पुलिस
क्षेत्र में लंबे समय से दोपहिया वाहन चोरी हो रहे थे। पुलिसवालों को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए थे। सिपाही फुटेज लेकर आरोपितों को तलाश रही थी। इसी दौरान टोपा पहने बदमाश दिखाई दे गए। सिपाही दोनों को पहचान गए और ललकारना शुरूु किया। पुलिस को शक है कि वारदात में कंजर गैंग का हाथ है। आरोपित वाहन चुराकर इंजिन व अन्य पार्टस बेच देते है।
फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही थी पुलिस
क्षेत्र में लंबे समय से दोपहिया वाहन चोरी हो रहे थे। पुलिसवालों को चोरों के सीसीटीवी फुटेज मिल गए थे। सिपाही फुटेज लेकर आरोपितों को तलाश रही थी। इसी दौरान टोपा पहने बदमाश दिखाई दे गए। सिपाही दोनों को पहचान गए और ललकारना शुरूु किया। पुलिस को शक है कि वारदात में कंजर गैंग का हाथ है। आरोपित वाहन चुराकर इंजिन व अन्य पार्टस बेच देते है।
बाइक लेकर आते है बदमाश, बाइक लेकर भाग जाते
चोर बाइक लेकर आते है और रैकी कर बाइक चुरा लेते है। एक बदमाश लॉक तोड़ने में एक्सपर्ट रहता है। जबकि दूसरा तंग गलियों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर बाइक दौड़ाने में एक्सपर्ट रहता है। दूसरा बदमाश चाकू, तलवार रखता है और सामना होने पर हमला करने से नहीं चूकता।
Be First to Comment