Press "Enter" to skip to content

केंद्रीय मंत्री गडकरी एवं मुख्यमंत्री चौहान इंदौर में करेंगे 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रदेश को मिलेगी 2300 करोड़ रुपये लागत की सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात 
इन्दौर। मध्यप्रदेश को लगभग 2 हजार 300 करोड़ रुपये लागत की 5 सड़क परियोजनाओं की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। सोमवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी 119 किलोमीटर लंबी 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण करेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागरिक विमानन राज्यमंत्री डॉ. वी.के. सिंह विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुरेश धाकड़, इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, खरगोन सांसद श्री गजेंद्र पटेल, देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, धार सांसद श्री छतर सिंह दरबार, राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार तथा  विधायकगण एवं इंदौर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर शामिल रहेंगे। यह कार्यक्रम सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण 
लगभग 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले इन सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी। सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी व उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस कार्यक्रम में 5 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास एवं वन वे साइड एमिनिटी का लोकार्पण किया जायेगा। लोकार्पण की जा रही परियोजनाओं के तहत इन्दौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा उनमें मुख्य रूप से इन्दौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाडा (इन्दौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर 4 लेन का निर्माण कार्य, इन्दौर राघोगढ़ (इन्दौर हरदा खंड NH-47) पर 4 लेन का निर्माण कार्य, राऊ सर्कल (इन्दौर) के 6 लेन फ्लाईओवर, DPS – राऊ सर्कल (इन्दौर) पर 6 लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुदढीकरण कार्य शामिल हैं।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »