देश में लगातार बलात्कार के मामले बढ़ते जा रहे है । अपराधियों के मन में कानून का जैसे कोई खौफ ही नहीं बचा। यूपी में अभी हाथरस का मामला थमा भी नहीं है कि एक और घटना ने तूल पकड़ लिया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि – यूपी में पिछले एक हफ्ते में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 13 भयावह घटनाएं घटी।
खबरों के अनुसार 4 घटनाओं में पीड़िता की हत्या कर दी गई या पीड़िताओं ने आत्महत्या कर ली। महिला सुरक्षा की ये दुर्गति विचलित करती है। सीएम साहब को इसपर ‘स्पेशल सेशन’ करने का समय नहीं, हाँ फोटोसेशन चालू है।
Be First to Comment