भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। युवी ने पिछले साल 2 जून को रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट के दौरान युजवेंद्र चहल के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को लेकर कही थी ये बात |
दरअसल चैट के दौरान कुलदीप यादव ऑनलाइन आ गए थे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने कहा- “कुलदीप ऑनलाइन है, ये सब ऑनलाइन हैं, ये सब ऐसे ही बैठे हुए हैं.” इस पर युवराज सिंह कहते हैं- “ये *** लोगों को कोई काम नहीं है… यूजी को देखा क्या फोटो डाला है अपनी फैमिली के साथ… मैंने उसको यही बोला कि अपने बाप को नचा रहा है, तू पागल तो नहीं है.” इसके बाद युवराज सिंह ट्विटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो भी ट्रेंड करने लगा था और खुद युवी ने अपनी ओर से माफी भी मांगी थी ।
रजत कलसन ने दर्ज की थी शिकायत |
एफआईआर अधिवक्ता और दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन द्वारा हिसार स्थित हांसी में आठ महीने पहले पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दायर कर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई थी, जिसके बाद शिकायत को थाना शहर हांसी भेजा गया।
युवराज सिंह के खिलाफ SC/ST एक्ट में दर्ज हुई एफआईआर |
लंबे समय तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और कलसन ने अदालत का रुख किया। अब अदालत की सख्ती के बाद युवराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में IPC की धारा 153, 153 A, 295, 505 के अलावा SC/ST एक्ट की धाराएं शामिल हैं।
Be First to Comment