Press "Enter" to skip to content

9th से 12th के students के लिए Big News, इस बार परीक्षा नहीं आतंरिक मूल्यांकन होगा |

सीबीएसई की तर्ज पर मध्य प्रदेश बोर्ड के 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होगा। कोरोना काल में स्कूल नहीं खुल रहे हैं। इस कारण विद्यार्थियों का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ऑनलाइन आंतरिक मूल्यांकन करेगा। इस संबंध में मंडल के अध्यक्ष ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्ययोजना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। माशिमं 1 सितंबर से ऑनलाइन शिक्षण सत्र की शुरुआत करने जा रहा है। पूरा कोर्स 12 यूनिट में बांटकर एक को 15 दिन में खत्म करना है,

यानि छह माह में पूरे यूनिट को खत्म करना होगा। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का बोर्ड द्वारा मूल्यांकन कराया जाएगा। पूरा पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 30 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 3 अंक के 10 प्रश्न और 4 अंक के 10 प्रश्न होंगे। इसमें 70 अंक स्कूल द्वारा आंतरिक मूल्यांकन कर भेजे जाएंगे और 30 अंक के लिए बोर्ड परीक्षा लेगा। इसके आधार पर रिजल्ट तैयार होगा। विद्यार्थियों के लिए यह मूल्यांकन ओपन बुक होगा। जिसे वे कहीं से कभी भी दे सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों के मोबाइल पर मंडल प्रश्नपत्र भेजेगा। जिसे हल कर विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका अपने स्कूल में जमा करनी होगी। स्कूल के शिक्षक उत्तर पुस्तिका को जांचने के बाद अंक बोर्ड की वेबसाइट में मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजेंगे। राधेश्याम जुलानिया, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा माडल ने कहा – स्कूल शिक्षा विभाग पहले ही बता चुका है कि इस सत्र में तिमाही व छमाही परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। इस कारण भी विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन जरूरी किया गया है। 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन मूल्यांकन के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी होंगे।

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

One Comment

  1. enclomiphene bodybuilder sex November 23, 2023

    … [Trackback]

    […] Read More Information here to that Topic: sadbhawnapaati.com/9th-se-12th-ke-students-ke-liye-big-news-is-bar/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *