Beauty Tips | ये Face Pack लौटाएंगे आपके चेहरे की खूबसूरती | Orange | Multani Mitti |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बेदाग स्किन के लिए फेस पैक अगर आप सनटैन से झुलसी स्किन को ब्राइट करना चाहती हैं तो यह फेस पैक बहुत अच्‍छा है. संतरे का जूस और मुल्‍तानी मिट्टी से बना यह फेस पैक आपके निखार को लौटाने में मदद करेगा. संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है. यह स्किन को पोषण देता है और इसे ग्‍लोइंग बनाता है. यह ऑयली स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छा होता है.

वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन को ठंडक देती है और चेहरे को साफ करती है. संतरे का जूस और मुल्तानी मिट्टी से तैयार यह फेस पैक दाग-धब्बे, पिपंल्स, झुर्रियों को भी दूर करता है. इसके लिए मुल्‍तानी मिट्टी के पाउडर में संतरे के जूस की कुछ बूंदें डाल कर इसका पेस्‍ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद इसके सूख जाने पर इसे गीले हाथों से हल्‍के से रगड़ कर साफ कर दें. फिर चेहरा सादे पानी से धो लें. आपको अपने चेहरे में निखार महसूस होगा. इस फेस पैक का इस्‍तेमाल सप्‍ताह में कम से कम दो बार करें. स्किन को मुलायम बनाए रखेगायह फेस पैक सनबर्न की समस्‍या को दूर करता है. साथ ही स्किन की मृत कोशिकाओं को ठीक करने का काम भी करता है. यह एक अच्‍छा स्‍क्रब है, जो स्किन की रंगत निखारता है और इसे मुलायम बनाता है. वहीं कच्‍चा दूध स्किन की गहराई से सफाई करता है. चावल का फेस पैक बनाने के लिए 4 चम्मच चावल को कुछ घंटों के लिए पानी में भिगो कर रख दें. फिर इसे पीस लें और इसमें कच्चा दूध मिला कर पेस्‍ट बना लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने तक लगा रहने दें. अब हल्‍के हाथों से इसे रगड़ कर साफ कर दें और पानी से चेहरे को धो लें.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
91 Comments