‘भाबी जी घर पर हैं’ से अलविदा कह चुकीं सौम्या टंडन इन दिनों घर में जमकर एन्जॉय कर रही हैं। इस दौरान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अभिनेत्री ने एक ऑनलाइन सीरीज खासकर महिलाओं के लिए शुरू की है। इस सीरीज का नाम ‘सौम्यवार’ है। इस सीरीज के जरिए वो इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करेंगी और ब्यूटी से जुड़े कुछ घरेलू नुस्खे शेयर करेंगे। इस कड़ी में सौम्या टंडन यानी कि आपकी गोरी मेम ने एक वीडियो शेयर किया है राइस स्क्रब बनाने की विधि- सबसे पहले एक चम्मच राइस पाउडर और एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को ब्रश की सहायता से पूरे फेस पर लगाएं। 5 मिनट बाद हाथ से सर्कुलेशन मोशन में हाथ चलाते हुए चेहरे को धीरे धीरे स्क्रब करें।
कम से कम 5 मिनट तक ऐसा करें। 15 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो दें। हफ्ते में एक बार इस स्क्रब को जरूर लगाएं। इससे चेहरे की डल पड़ रही स्किन ठीक हो जाएगी और चेहरे पर निखार आ जाएगा। राइस स्क्रब का फायदा दही और शहद का फेस पैक बनाने की विधि- इन दोनों को अच्छे से मिला लें और चेहरे पर ब्रश से लगाएं। करीब 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धुल लें। इस फेस मास्क को हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि ये फेस मास्क तब जरूर लगाएं जब चेहरे पर स्क्रब करें। इसके ओपन पोर्स की समस्या खत्म हो जाएगी और चेहरे पर चमक आ जाएगी।
Excellent article! It provided a lot of food for thought. Lets chat more about this. Check out my profile for more insights!