Alcohol Massage | अल्कोहल मसाज के फायदे, नहीं सुना तो अब जान लीजिए

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वैसे अल्कोहल का अत्यधिक सेवन सेहत के लिहाज से तो हानिकारक ही है, लेकिन इसका इस्तेमाल सुंदरता को निखारने के लिए किया जा सकता है। त्वचा और बालों पर अल्कोहल मसाज करने से उनमें चमक आती है, साथ ही त्वचा के हल्के-फुल्के इंफेक्शन दूर करने में भी ये मदद करता है। आइए, आपको बताते हैं अल्कोहल मसाज से होने वाले 5 फायदे – 1 शारीरिक मेहनत के बाद होने वाले मांसपेशियों के दर्द में अल्कोहल की मसाज काफी फायदेमंद होती है। इसे दर्द वाले हिस्से में मसाज कर घंटे भर तक यूं लगे रहने दें, और फिर धो लें। 2 त्वचा व नाखूनों पर पनपने वाले किसी भी तरह के फंगस पर यह बेहद असरदार है। इसे रूई के फोहे में डूबोकर संबंधित स्थान पर लगाएं और सूखने तक यूंही रहने दीजिए।

इसे धोने की जल्दी न करें। 3 हल्की फुल्की खरोंच या घाव पर अल्कोहल का प्रयोग कर उसे जल्दी ठीक किया जा सकता है। यह संबंधित स्थान पर एंटीबायोटिक की तरह असर करेगा और जल्दी ठीक करने में मदद करेगा। 4 सिर्फ त्वचा के लिए नहीं बल्कि बालों में भी इसकी मसाज करने का फायदा मिल सकता है। बीयर का इस्तेमाल तो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए किया ही जाता है। 5 गर्माहट के लिए भी अल्कोहल की मसाज बेहद लाभदायक है। इसकी मसाज करने के बाद आप खुद त्वचा में गर्माहट महसूस करेंगे।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
95 Comments