Press "Enter" to skip to content

विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा की 21 दिवसीय विकास यात्रा का हुआ आगाज ,नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कसा तंज- सत्ता में काबिज होने के लिए शासकीय धन का कर रहे दुरुपयोग

MP News in Hindi. मध्य प्रदेश में विकास यात्रा रविवार पांच फरवरी यानी कल संत रविदास जयंती से शुरू हुई. यह 20 फरवरी तक चलने का अंदेशा है मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सरकार ने रविवार से विकास यात्रा शुरू की । इस यात्रा में शिवराज सरकार के कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस विकास यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड जिले से किया। वहीं, भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी से यात्रा में शामिल हुए।
भिंड जिले में भाजपा ने साल 2018 के चुनाव में हार का मुँह देखा था उस समय तत्कालीन मंत्री लाल सिंह आर्य चुनाव हार गए थे। इस विधानसभा सीट में दलित मतदाता की संख्या बहुतायत हैं। साथ ही सवर्णों की संख्या भी लगभग बराबर है। ऐसे में भाजपा साल 2023 के चुनाव में पार्टी किसी प्रकार से रोक नहीं ले रही है यही वजह है की रविदास जयंती पर यह विकास यात्रा की शुरुआत की गई है.
हारी हुई सीटों पर फोकस कर रही भाजपा
पिछले चुनाव वर्ष 2018 में भाजपा को जिन विधानसभा क्षेत्रों में हार का मुँह देखना पड़ा था, भाजपा वहीँ विकास यात्रा में फोकस कर रही है। 21 दिन की यात्रा में 230 विधानसभा टारगेट किया जाएगा। 5 फरवरी से शुरू हो रही है विकास यात्रा 21 फरवरी तक चलेगी। यात्रा प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों तक पहुंचेगी।
इस यात्रा को निकालने के पीछे सरकार का लक्ष्य है कि सभी शासकीय योजनाओं को गांव-गांव तक जन-जन तक पहुंचाया जाए। यात्रा के दौरान सरकारी विभाग भी ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देंगे। यात्रा के दौरान सरकार अपने विकास कार्यों को जनता तक लेकर जाएगी।
इसके साथ ही जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। विकास यात्रा 230 विधानसभा सीटों के 1070 मंडल, 64,100 बूथ, औसत 210 घंटे तक होगी। इसके लिए करीब 1 करोड़ कार्यकर्ता और 5 करोड़ आम जनता की भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है।
सीएम ने कही ये बात
सीएम शिवराज ने कहा कि ये जिंदगी बदलने का अभियान है. पूरे प्रदेश में यात्राएं शुरू हो रही हैं. लोगों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए बीमा योजनाओं के फॉर्म भरवाए जाएंगे. सीएम ने कहा विकास की दौड़ में पीछे रह गए लोगों के जीवन में बेहतरी लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
इस बीच उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछा उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरा खेत मेरा तालाब योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल योजना को बनाए रखने के लिए रियायती ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन किसी को रियायती ब्याज दरों पर ऋण नहीं दिया गया. आपके वादे का क्या हुआ कमलनाथ.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कसा तंज
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भिंड पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाया कि, सीएम शिवराज शासकीय धन का दुरुपयोग करते हुए एक बार फिर सत्ता में काबिज होने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रदेश की जनता गर्त में जा चुकी है. चार लाख से अधिक का कर्जा हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता समझ चुकी है लोहा गरम है, सिर्फ हथौड़ा चलाना बाकी रह गया है. जनता इस बार गर्म लोहे पर जरूर चोट करेगी.
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »