पुजारी से अपने ग्रह नक्षत्र पूछ कर लौट रहे थे
MP News in Hindi. कहते हैं न कि अगर इंसान तनाव में होता है तो वह सुध बुध खो देता है। और ऐसी ही सुध-बुध खो बैठे सीएमओ साहब और हो गई घटना जी हां खरगोन जिले के भीकनगांव नगर परिषद के निलंबित सीएमओ मोहन सिंह अलावा गुरुवार को इतने तनाव में थे कि तेज रफ्तार कार से पांच लोगों को रौंद दिया जिसमें एक व्यक्ति की इंदौर ले जाते समय मौत हो गई 4 अन्य घायल है।
बताया जा रहा है कि सीएमओ ने तनाव के चलते अपनी कार को हजार मीटर तक अंधा-धुन दौड़ाई इसी दर्मियान सड़क किनारे खड़े हाथ ठेले, कई वाहन और दुकानें भी साहब की कार की चपेट में आ गए घटना के बाद पुलिस ने कार जप्त कर मोहन सिंह अलावा को गिरफ्तार कर लिया है।सीएमओं अलावा ने पुलिस को बताया कि वह सीएम साहब द्वारा सस्पेंड किए जाने की वजह से काफी तनाव में थे।
मिली जानकारी के अनुसार मोहन सिंह निलंबन के बाद से खासा तनाव महसूस कर रहे थे। गुरुवार को भी मंदिर के पुजारी के पास अपने ग्रह नक्षत्रों का उपचार पूछने गए थे और मंदिर से घर के लिए अपनी कार से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार की स्पीड इतनी तेज थी कि सबसे पहले एडीजे कोर्ट के सामने खड़ी बाइक को कार ने ठोका फिर बस स्टैंड पर स्थित दो पान की दुकान और एक होटल के काउंटर को हवा में उड़ाते हुए फल के ठेलों को रौंदा इसके बाद भी उनकी कार की स्पीड कम नहीं हुई और बस स्टैंड से रेस्ट हाउस तक टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती रही और आगे जा कर पेट्रोल पंप और डाक बंगले के सामने बाइक को टक्कर मार दी घटना के बाद पुलिस ने अलावा का मेडिकल कराया है। रिपोर्ट में शराब पीना नहीं पाया गया है.
मंच से सीएम शिवराज ने किया था निलंबित
बता दे कि 14 दिसंबर को खरगोन के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे थे। सीएम ने आर्थिक अनियमितता के मामले में सीएमओ मोहन अलावा को मंच से ही निलंबित कर दिया था। बताया जा रहा है कि निलंबन के बाद से ही मोहन सिंह काफी तनाव में थे। निलंबन की वजह को वह मुख्य रूप से अपने ग्रह-नक्षत्रों को गलत मान रहे थे, यही मुख्य वजह थी कि वे गुरुवार को पुजारी के पास गए थे जिससे कि अपने ग्रहों की स्थिति का कोई उपचार किया जा सके.
पांच को मारी टक्कर एक की मौत
हादसे में घायल हुए बाबुल पिता खेड़ा निवासी मंगलिया फलिया, अक्षय चौबे भिकन गांव, छत्तर सिंह प्यारे सिंह चौपड़, पीरु ध्यान सिंह गढ़वाली और रामलाल धनगर (50) निवासी कोदला जागीर घायल हुए घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया इसमें गंभीर रूप से घायल रामलाल धनगर को पैर कमर हाथ और सिर में गंभीर चोट आई बेहोशी की हालत में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया खरगोन से इंदौर ले जाने के दौरान रामलाल की मौत हो गई ।
सदभावना सवाल: इस हत्या / मौत / हादसे के लिए जिम्मेदार कौन, निलंबन से आहत सीएमओ या मुख्यमंत्री जी के मंच से लिए जाने वाले सस्पेंशन के अन्धाधुन्ध फैसले?