Press "Enter" to skip to content

Bollywood Update Today | Actress Kumkum का निधन | Bollywood को लगा एक और बड़ा झटका

गुजरे जमाने की फेमस अदाकारा कुमकुम का निधन हो गया है. वह 86 साल की थीं. बताया जा रहा है कि कुमकुम लंबे समय से बीमार चल रही थीं जिसके चलते उनके निधन हो गया. इस खबर के आने के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है. उनके निधन पर मशहूर एक्टर जगदीप के बेटे नावेद जाफरी और बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी |

नावेद जाफरी ने ट्वीट में लिखा, ‘हमनें एक और रत्न खो दिया. मैं बचपन से इन्हें जानता था. वह हमारे लिए परिवार थीं और एक अच्छी इंसान थीं. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, कुमकुम आंटी.’ अनिल शर्मा ने उनके निधन पर ट्वीट किया कि ‘कल की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री. जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने बेहतरीन गाने दिए, आज उनका निधन हो गया, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी हार्दिक संवेदना. उनके परिवार के लिए प्रार्थना. अभिनेत्री कुमकुम ने अपने करियर में लगभग 115 फिल्मों में काम किया. उन्हें Mr. X in Bombay, ‘मदर इंडिया, ‘सन ऑफ इंडिया’, ‘कोहिनूर’, ‘उजाला’, ‘नया दौर’, ‘श्रीमान फंटूश’, ‘एक सपेरा एक लुटेरा’ में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. वह अपने दौर के कई स्टार्स के संग काम कर चुकी थीं, जिनमें किशोर कुमार और गुरु दत्त का भी नाम शामिल है

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *