सभी अपने स्टाइल को बेहतर करने के लिए नए-नए टिप्स आजमाते रहते हैं। खासतौर पर बजट फ्रेंडली टिप्स सभी को भाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही फैशन टिप्स दे रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप फैशनेबल नजर आने के साथ आपको ज्यादा पैसे खर्च करने भी नहीं पड़ेंगे क्योंकि आप वार्डरोब में रखी ड्रेसेस को टीमअप करके नया स्टाइल बना सकते हैं। टाइअप टाउजर :- टाइअप टाउजर्स का जबर्दस्त क्रेज है, ऐसे में आप कलरफुल टाइअप टाउजर के साथ स्टाइलिश नजर आ सकती हैं। सबसे खास बात यह है कि यह लुक आप ऑफिस के साथ कैजुअली भी कैरी कर सकती हैं। प्लीटेड स्कर्ट :- प्लीटेड स्कर्ट पहनने में काफी आरामदायक होने के साथ आपको क्लासी लुक देती है।आप शर्ट के साथ भी प्लीटेड स्कर्ट पहन सकती हैं|
वहीं ट्रिप पर जाते हुए आप आप टीशर्ट के साथ भी इसे पहन सकती हैं। स्ट्रिप ड्रेस :- स्ट्रिप वाली ड्रेस पहले ऑफिस लुक के लिए सबसे अच्छी मानी जाती थी लेकिन बदलते वक्त में स्ट्रिप ड्रेस को डेनिम शॉर्ट के साथ भी कैरी किया जाने लगा।इस साल भी यह फैशन ट्रेंड लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ। सीक्वेन साड़ी :- हम ड्रेसेस की चर्चा कर रहे हो और सीक्वेन साड़ी के बारे में बात न हो, यह कैसे हो सकता है। ऐसे में सीक्वेन साड़ी को आप पार्टी में ट्राई कर सकते हैं।यह काफी खूबसूरत नजर आती हैं। रफल :- इस साल रफल लुक का बोलबाला रहा।बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रफल साड़ी, रफल टॉप, रफल ब्लाउज सोशल मीडिया पर जमकर फ्लॉन्ट किया।आप आने वाले साल में यह स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं।
… [Trackback]
[…] Read More Information here to that Topic: sadbhawnapaati.com/budget-friendly-fashion-tips/ […]
I thoroughly enjoyed this piece. Its clear, concise, and thought-provoking. Anyone else have thoughts on this? Feel free to check out my profile!