CBSE 12th Exam: कब होगी सीबीएसई परीक्षा की घोषणा, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताई तारीख

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

हाइलाइट्स:

  • * सीबीएसई क्लास 12 बोर्ड एग्जाम पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
  • * फिजिकल एग्जाम न कराने व परीक्षा रद्द करने की मांग
  • * कोर्ट ने केंद्र से पूछा परीक्षा रद्द न करने का कारण

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 पर 01 जून को फैसला आना था। लाखों स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स को केंद्र के इस फैसले का इंतजार है। लेकिन अब इस फैसले में थोड़ा और वक्त लगेगा। सोमवार, 31 मई को सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई क्लास 12 बोर्ड एग्जाम को लेकर सुनवाई हुई।

सुप्रीम कोर्ट में 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने या ऑफलाइन एग्जाम की जगह कोई और विकल्प तलाशने को लेकर लगायी गयी याचिका पर सुनवाई हो रही है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से अपील की है कि कोविड-19 की दूसरी लहर पिछली बार से ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में फिजिकल मोड पर यह एग्जाम कराना अनुचित होगा। मांग है कि इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए और पिछले साल की तरह इंटरनल असेसमेंट्स के आधार पर मार्किंग की जाए।

स्टूडेंट्स की ओर से वकील ममता शर्मा ने शीर्ष अदालत में कहा कि करीब 7.3 लाख स्टूडेंट्स ने 2018 में फॉरेन यूनिवर्सिटीज से हायर एजुकेशन के लिए ऑप्ट किया है। अगर समय से 12वीं का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ, तो उनका एक सेमेस्टर बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि 12वीं के रिजल्ट के बिना उनका एडमिशन कन्फर्म नहीं होगा। 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फिजिकल परीक्षा रद्द करने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र भी लिखा है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हमें एक-दो महीने इंतजार करना पड़े, तब भी 12वीं बोर्ड परीक्षा ली जानी चाहिए। यह स्कूल एजुकेशन का आखिरी पड़ाव होता है और यही किसी स्टूडेंट के लिए उच्च शिक्षा का आधार बनता है। हमारे पास बिना एग्जाम असेसमेंट व इवैल्युएशन करने का कोई विश्वसनीय तरीका मौजूद नहीं है। बिना बोर्ड एग्जाम के स्टूडेंट्स पढ़ाई को गंभीर रूप से नहीं लेंगे।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

31 मई को हुई सुनवाई में केंद्र सरकार ने कोर्ट से दो दिन का समय मांगा है। केंद्र ने कहा कि सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड एग्जाम्स कराने के मुद्दे पर अंतिम निर्णय दो दिन में ले लिया जाएगा। उन्हें गुरुवार, 03 जून तक का समय चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की अपील मानते हुए कहा कि वे अपना समय लें। लेकिन अगर पिछली बार की तरह परीक्षा रद्द न करने का निर्णय लेते हैं, तो इसका उचित कारण बताएं।  जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की बेंच के समक्ष यह सुनवाई हो रही है। बेंच ने इस मुद्दे पर अगली सुनवाई के लिए 03 जून की तारीख दी है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।