Indore News in Hindi। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय इंदौर में अब बेहद जल्द देश का सबसे बड़ा फिश टनल एक्वेरियम नजर आने वाला है. इस प्रोजेक्ट को एमआईसी की मंजूरी मिलने के बाद प्रबंधन द्वारा अपनी ओर से तमाम तैयारी शुरू कर दी गई हैं. जू प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल इसको लेकर एक अच्छी एजेंसी की तलाश की जा रही है, एजेंसी मिलते ही हम काम भी शुरू कर देंगे. यहां बनने वाले अत्याधुनिक एक्वेरियम मछली घर के लिए फिलहाल जू प्रबंधन द्वारा देशभर के कई राज्यों से भी लगातार संपर्क साधा जा रहा है. अभी तक कोई एजेंसी नहीं मिली है फिर भी प्रबंधन की ओर से प्रयास जारी हैं. प्रबंधन का कहना है कि जिस तरह का एक्वेरियम बनाना है उस तरह अपेक्षा के अनुरूप निर्माण एजेंसी फिलहाल नहीं मिल पाई है. हम जल्द अपने प्रयासों से प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे. अब आने वाले समय में यहां 100 से ज्यादा प्रजातियों के नए जानवर और पक्षी भी और लाए जा रहे हैं. जिसको लेकर भी लगातार अफसरों द्वारा प्लानिंग जारी है.
विदेशों से आए एनाकोंडा और बंदर
पिछले दिनों में येलो एनाकोंडा के बाद ग्रीन और व्हाइट एनाकोंडा और विदेशी बंदर समेत कई तरह के पक्षी भी आए हैं. अब 150 तरह के रंग बिरंगी चिड़ियां भी लाने की तैयारी भी जोरों पर चल रही है. जू प्रभारी और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि इंदौर जू के 3 हजार वर्गफीट एरिया में सिंगापुर दुबई, जर्मनी, स्विटजरलैंड जैसा अत्याधुनिक फिश टनल एक्वेरियम बनाने को लेकर तैयारी चल रही है. पहाड़ियां का कहना है कि इसको लेकर फिलहाल हमारी प्लानिंग चल रही है. जू में प्रवेश करते ही पर्यटक पारदर्शी टनल से गुजरेंगे, जिसमें आकर्षक मछलियां नजर आएंगी. ये अपने तरह का अलग अनुभव होगा. एमआईसी से मंजूरी मिलने के बाद निगम ने अब यहां जल्द काम शुरू करने को लेकर एजेंसी की तलाश भी शुरू कर दी है. जू प्रभारी पहाड़ियां का कहना है कि एजेंसी मिलते ही जल्द से जल्द काम शुरू हो जाएगा.