शहर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। लसूड़िया इलाके की शुभ संपदा कॉलोनी में चोरों ने लगातार तीसरे दिन वारदात की। चोर यहां पर स्थित एक सूने मकान में ताला तोड़कर घुसे और लाखों का माल चुरा ले गए। जिस घर में वारदात की उसके मालिक राखी मनाने परिवार सहित सागर गए हैं।
पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने घर में ताला लगाकर घर बंद कर दिया है। लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि वारदात शुभ संपदा कॉलोनी में रहने वाले एक व्यापारी के यहां हुई, क्योंकि वह परिवार सहित राखी मनाने बाहर गए हैं, इसलिए पुलिस का उनसे संपर्क नहीं हुआ है। पड़ोसियों की सूचना पर हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर उनके घर में पंचनामा बनाकर ताला लगा दिया है। मंगलवार को व्यापारी के आने के बाद स्थिति पता चलेगी कि चोर क्या क्या सामान ले गए। घटनास्थल पर एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की फुटेज आए हैं। फुटेज के आधार पर बदमाशों का हुलिया भील गिरोह के चोर व नकबजन गिरोह के बदमाश से मिलता है। फुटेज के आधार पर इनकी तलाश की जा रही है।
Be First to Comment