Press "Enter" to skip to content

गीता भवन में आज से श्रीराम एवं हनुमान प्राकट्य महोत्सव का दिव्य आयोजन

इन्दौर। मनोरमागंज स्थित गीता भवन में 11 से 16 अप्रैल तक जगदगुरु रामानंदाचार्य, काशी पीठाधीश्वर स्वामी रामनरेशाचार्य महाराज के सानिध्य में छह दिवसीय श्रीराम एवं हनुमान प्राकटय महोत्सव का दिव्य आयोजन होगा।
इस दौरान देश के अनेक संत-विद्वान भी आएंगे। प्रतिदिन सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक प्रभु श्रीराम एवं हनुमानजी का अभिषेक, पूजन पूर्ण वैदिक गरिमा एवं समृद्धि के साथ होगा।
महोत्सव में प्रतिदिन श्रीराम-हनुमान का भव्य श्रृंगार, हनुमानजी के महाभिषेक एवं पूजन, सामूहिक महाआरती, स्तुति तथा बधाई गान, प्रसाद वितरण एवं भजन संध्या सहित विभिन्न अनुष्ठान भी होंगे। महोत्सव की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी एवं कार्यक्रम संयोजक विष्णु बिंदल तथा संजय मंगल ने बताया कि जगदगुरु स्वामी रामनरेशाचार्य सोमवार 11 अप्रैल को सुबह इन्दौर पधारेंगे।
उनके सानिध्य में इस महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक भक्तों द्वारा आचार्यश्री का पूजन, सुबह 11 से 12 तक आध्यात्मिक शंका-समाधान, दोपहर 3.30 से सायं 6.30 बजे तक श्रीराम एवं हनुमंत कथा सायं 6.30 से 7.30 बजे तक रामजी एवं हनुमानजी की महाआरती जैसे आयोजन होंगे, जिनमें काशी के प्रकांड विद्वान डॉ. ब्रह्मानंद शुक्ल सहित अनेक विभूतियां आशीर्वचन प्रदान करेंगी।
आयोजन की दिव्यता को देखते हुए जगदगुरु रामानंदाचार्य आध्यात्मिक मंडल, मनकामेश्वर कांटाफोड़ मंदिर समिति के साथ ही गीता भवन ट्रस्ट मंडल की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।
हनुमान जयंती पर प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप यह दिव्य आयोजन हो रहा है। पिछले दो वर्षों को छोड़कर गत लगभग दस वर्षों से निरंतर यह महोत्सव होते आ रहा है।
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »