Press "Enter" to skip to content

1 से दुबई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरूः सांसद लालवानी व मंत्री सिलावट ने लिया जायजा, वर्चुअल प्रोग्राम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

 

1 से दुबई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरूः सांसद लालवानी व मंत्री सिलावट ने लिया जायजा, वर्चुअल प्रोग्राम में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री

Indore News. सितंबर से प्रारंभ होने वाली दुबई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस सुविधा का लाभ इंदौर को मिलने से लोगों में भी काफी उत्साह है। रविवार को इसे लेकर सांसद शंकर लालवानी व जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने एयरपोर्ट का जायजा लिया। मामले में एक छोटा वर्चुअल प्रोग्राम भी होगा जिसमें कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। सुबह लालवानी व सिलावट के साथ एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा, एयर इंडिया के एयरपोर्ट मैनेजर सचिन चिटनीस और विकास शाह भी उनके साथ थे। उन्होंने मंत्री और सांसद को फ्लाइट व व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
गौरतलब है कि इस फ्लाइट के जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य प्रयासरत थे और उन्होंने पिछले दिनों इंदौर प्रवास पर इसका जिक्र भी किया था। लालवानी और सिलावट ने इंदौर से हैदराबाद, ग्वालियर, जयपुर नागपुर और जबलपुर की उड़ान सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर के नागरिकों की ओर से आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने इंदौर से अमृतसर, जम्मू और सूरत के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का आग्रह किया है। दोनों का कहना है कि इंदौर से सूरत की फ्लाइट प्रारंभ होने से इंदौर के कपड़ा व्यवसाय को एक नई गति मिलेगी।
Spread the love
More from Fashion / Style / Tattoo NewsMore posts in Fashion / Style / Tattoo News »