Press "Enter" to skip to content

Education News – नौ महीने बाद इंतज़ार हुआ खत्म: MPPSC ने राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम शुक्रवार शाम जारी किया

1918 उम्मीदवार देंगे साक्षात्कार
नौ महीनों से रिजल्ट के लिए परेशान हो रहे अभ्यर्थियों का इंतजार साल के आखिरी दिन पूरा हुआ मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग (पीएससी) ने राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 का परिणाम शुक्रवार शाम जारी कर दिया। मार्च में हुई परीक्षा के परिणाम में सामान्य यानी अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की संख्या बढ़ा दी गई है। ऐसा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण पर लंबित कानूनी प्रकरण को देखते हुए किया गया है। कुल 1918 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए हुआ है।
राज्यसेवा में कुल 571 रिक्तियां घोषित है। नियमानुसार कुल पदों के मुकाबले तीन गुना उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। आयोग ने शुक्रवार को जो नतीजे जारी किए, उसमें कुल पदों को 637 मानते हुए उसके तीन गुना उम्मीदवारों को चयनित किया है। दरअसल, प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाए गए 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट में प्रकरण लंबित है। आयोग ने शासन के निर्देश के अनुसार रिजल्ट इस तरह तैयार किया कि कोर्ट का निर्णय आरक्षण के पक्ष में हो या खिलाफ न तो प्रक्रिया रद करनी पड़े न दोबारा रिजल्ट बनाना पड़े। पूर्व घोषित 571 रिक्तियां आबासी के 27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार हैं। ताजा रिजल्ट घोषित करते हुए पीएससी ने अनारक्षित श्रेणी के पदों की गणना में भी 13 प्रतिशत की वृद्धि का 137 से बढ़ाकर 203 कर दिए। इसके अनुसार तीन गुना उम्मीदवारों का चयन किया गया है। यानी कोर्ट से ओबीसी आरक्षण के पक्ष में निर्णय आता है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »