Press "Enter" to skip to content

पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, 16 को त्रिपुरा में 27 फरवरी को नागालैंड और मेघालय में मतदान

2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे
नई दिल्ली। त्रिपुरा नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी वहीं नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे।
यहां बताना जरूरी है कि तीनों राज्यों के विधानसभाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार नागालैंड में 27 फरवरी मेघालय में 27 फरवरी त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके साथ ही त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना की तिथि 21 जनवरी नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 31 जनवरी को होगी। मेघालय और नागालैंड के लिए अधिसूचना की तिथि नामांकन की अंतिम तिथि 7 फरवरी को होगी।
त्रिपुरा नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च 2023 को घोषित किए जाएगें।  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड और मेघालय में एक साथ ही चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को मतदान होगा वहीं नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। इन तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ ही 2 मार्च को आएंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार ने बताया कि नागालैंड त्रिपुरा और मेघालय में वोटरों की संख्या 62.8 लाख है। महिला वोटरों की संख्या-31.47 लाख है। पहली बार वोट डालने वाले वोटरों की संख्या 1.76 तीनों राज्यों में 2.23 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं। इन तीनों राज्यों में इस तरह के 10 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। तीनों राज्यों में 9000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए है।
इसमें से 376 इस तरह के बूथ हैं जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होगा। चुनाव आयुक्त कुमार ने कहा कि नागालैंड त्रिपुरा और मेघालय में 62.8 लाख वोटर हैं जो मतदान करने के योग्य हैं। इसमें करीब 32 लाख महिला वोटर हैं।
कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और हम इन राज्यों में भी हिंसा को रोकने के लिए कमिटेड हैं। उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में महिला वोटरों का शेयर बढ़ रहा है। चुनाव आयोग कुमार ने कहा कि नागालैंड त्रिपुरा और मेघालय में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए आयोग पूरी तरह आश्वस्त है। तीनों राज्यों में महिला वोटरों की भागीदारी अधिक है। तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं। नागालैंड में विधानसभा की 60 सीटें हैं जिनमें से 12 पर भाजपा 26 पर एनपीएफ 17 पर एनडीपीपी और 4 पर अन्य का कब्जा है।
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में इस साल सबसे पहले विधानसभा चुनाव होने हैं। त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है माणिक सरकार राज्य के मुख्यमंत्री हैं। वहीं नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी सत्ता में है। नेशनल पीपुल्स पार्टी उत्तर-पूर्व की एकमात्र पार्टी है जिस राष्ट्रीय पार्टी का मान्यता प्राप्त है और मेघालय में उसकी सरकार है।
Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »