सोमवार को टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क दुनिया के तीसरे सबसे धनी शख्स बन गए. उन्होंने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग को मात दी. टेस्ला के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. जल्द ही टेस्ला के शेयरों का विभाजन पांच हिस्सों में होने वाला है. सोमवार को टेस्ला के शेयर 12.57 फीसदी की छलांग लगाकर $498.32 के भाव तक पहुंच गए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, सोमवार तक मस्क की दौलत $115 अरब रही, जबकि जकरबर्ग के पास $111 अरब की संपत्ति है.
टेस्ला के अलावा न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर एप्पकल के शेयरों का भी विभाजन हुआ, जिसके बाद शेयरों में तेजी नजर आई. विश्लेषकों का मानना है कि इस कदम से दोनों कंपनियों में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ेगी. इसके अलावा, हालिया तेजी के बाद दोनों ही शेयरों में मुनाफावसूली भी आ सकती है. इसे भी पढ़ें: अगस्त में विदेशी निवेशकों ने खरीदे रिकॉर्ड ₹47,000 करोड़ के शेयर इस साल टेस्ला के शेयरों ने जोरदार छलांग लगाई है. साल 2020 में एलन मस्क की कंपनी ने 480 फीसदी तक की छलांग लगाई है. पिछले सप्ताह टेस्ला के शेयर $2,290 के शिखर स्तर तक बढ़े थे. कंपनी साल 2010 में $17 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुई थी. इसने कई रिटेल निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 11 अगस्त को इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने शेयर को स्प्लिट करने का ऐलान किया था, जिसके बाद यह शेयर 50 फीसदी तक चढ़ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी को जल्द ही एसएंडपी 500 इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है.
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/elon-musk-duniya-ke-tisre-sabse-dhani/ […]
… [Trackback]
[…] Info to that Topic: sadbhawnapaati.com/elon-musk-duniya-ke-tisre-sabse-dhani/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 2564 additional Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/elon-musk-duniya-ke-tisre-sabse-dhani/ […]