इंग्लैंड की टीम को अगले साल जनवरी से मार्च के बीच पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने भारत आना है. भारत में कोरोना संक्रमण के बढते मामले देखकर श्रृंखला यूएई में आयोजित करने की भीअटकलें लगाई जा रही है. अगर भारत मेजबानी कर पाता है तो मुंबई में तीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियमों वानखेड़े, सीसीआई और डी वाई पाटिल स्टेडियम पर ‘बायो बबल’ बनाया जा सकता है.अहमदाबाद का अत्याधुनिक मोटेरास्टेडियम भी एक विकल्प है . बोर्ड ने 19 नवंबर से मुश्ताक अली ट्राफी के जरिये घरेलू सत्र शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए यह मुश्किल ही लग रहा है. ऐसे में ये देखना होगा कि इस बार रणजी केमुकाबले होते हैं या नहीं.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस बीच अच्छी खबर ये है कि कोरोना संकट के बीच भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साल 26 नवंबर से होगा. खास बात ये है कि दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच डे-नाइट होगा. ये मैच एडिलेड मेंखेला जाएगा. इस दौरे पर वनडे और टी-20 के भी 3-3 मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दौरे का पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को फिलहाल सरकार से हरी झंडी का इंतज़ार है.
… [Trackback]
[…] Find More Info here to that Topic: sadbhawnapaati.com/england-ke-kheelaf-gharelu-series-hoge-ya-nhi/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/england-ke-kheelaf-gharelu-series-hoge-ya-nhi/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Information here to that Topic: sadbhawnapaati.com/england-ke-kheelaf-gharelu-series-hoge-ya-nhi/ […]