अंडे की जर्दी
चेहरे से झुर्रियां हटाना हो या बालों की कंडिशनिंग, अंडे की जर्दी का इस्तेमाल हमारी खूबसूरती से जुड़ी कई समस्याओं का हल रहा है।
टी बैग
सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन आंखों के नीचे कालापन दूर करने और चेहरे की स्क्रबिंग के लिए टी बैग का इस्तेमाल दुनिया भर में होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को निखारने में बहुत मदद करते हैं।
कॉफी
कॉफी के दानों से बेहतर त्वचा के लिए शायद ही कोई स्क्रब होगा। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हर किस्म की त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। इनके इस्तेमाल से त्वचा से एस्यूलाइट की मात्रा कम होती है जिससे आप लंबे समय तक जवां दिख सकते हैं।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल न सिर्फ त्वचा और बालों की सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि यह मेकअप हटाने का भी प्राकृतिक रिमूवर है।
शहद
रूखी त्वचा के लिए शहद किसी संजीवनी से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को मॉश्च्युराइज तो करते ही हैं साथ ही दाग-धब्बे भी दूर करते हैं।
Be First to Comment