Press "Enter" to skip to content

Bollywood – जनता की भारी मांग पर Nora Fatehi की हुई दमदार वापसी

– डांस रियलिटी शो ‘इंडिया बेस्ट डांसर’ के निर्माताओं ने शो में जनता की भारी मांग पर नोरा फतेही को बतौर जज वापस ले आए हैंl अभिनेत्री नोरा फतेही अपने हालिया गाने नाच मेरी रानी में दमदार डांस करती नजर आ रही हैl खबरों की माने तो नोरा फतेही जिन्हें डांस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट जज के तौर पर देखा जा रहा था, को अब जनता की भारी मांग पर एक बार फिर शो में वापिस लाया गया हैl शो में आते ही उन्होंने शो के अन्य जज मलाइका अरोरा और गीता कपूर के साथ अपने हालिया सिंगल ‘नाच मेरी रानी’ पर ठुमके लगाए हैंl

वहीं दूसरे जज टेरेंस लुईस सभी का उत्साह बढ़ाते हुए नजर आ रहे थेl गौरतलब है कि जब मलाइका अरोड़ा को कोरोना हुआ था, तब उनकी जगह नोरा फतेही शो जज करने के लिए आई थीl इसके बाद जब मलाइका अरोड़ा की वापसी हुई, तब नोरा फतेही को अलविदा कह दिया गया थाl

अब मेकर्स को लगता है कि नोरा फतेही इस रियलिटी शो को जज करने के लिए सही जज है क्योंकि एक तो उनमें डांस के प्रति दीवानगी हैl दूसरा वह इंडस्ट्री में एक फेमस डांस के तौर पर जानी जाती हैl इसके अलावा जब नोरा फतेही शो को जज कर रही थी तब शो टीआरपी लिस्ट में टॉप फाइव में थाl उनके जाने के बाद शो भी टॉप 5 की लिस्ट में से बाहर हो गया थाl इसके चलते निर्माताओं ने नोरा फतेही को शो में बतौर जज वापस लाने का निर्णय लिया हैl आते ही नोरा ने ‘नाच मेरी रानी’ गाने पर डांस किया हैl

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *