अच्छी खबर: भारत की कोविशील्ड और कोवैक्सीन को 110 देशों ने दी मान्यता

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के साथ भी संपर्क बनाए हुए है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकार और मान्यता दी जा सके.
दुनिया भर के 110 देशों ने भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन और भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा तैयार वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. गुरुवार को एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, “110 देशों ने COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता दी है.”

अन्य देशों से भी बात जारी
केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के साथ भी संपर्क बनाए हुए है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े COVID-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकार और मान्यता दी जा सके, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रा आसान हो सके. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी देश में भी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता दे सकते हैं.

दरअसल, भारत में अभी तक सबसे ज्यादा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खुराकें लोगों को दी गई हैं, ऐसे में जिन देशों ने इन दोनों कोरोना रोधी टीकों को मान्यता नहीं थी है, उन देशों में इन टीकों की खुराक ले चुके लोगों के लिए यात्रा करना मुमकिन नहीं था. क्योंकि, कोरोना स्थिति को देखते हुए ज्यादातर देशों ने विदेशी यात्रियों के लिए उनके द्वारा मान्यता प्राप्त टीका लगे होने को अनिवार्य कर रखा है.

ऐसे कई देश हैं, जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता पर समझौता है. लेकिन, कई ऐसे भी देश हैं, जिनका वर्तमान में भारत के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है.

भारत में टीकाकरण
बता दें कि भारत में अभी तक कुल 115 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है. इनमें से 76.19 करोड़ लोगों को पहली और 39.08 करोड़ लोगों को दूसरी डोज दी गई है. भारत में 16 जनवरी से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया गया था.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।