1.दही दही को तांबे के बर्तन में रखना और उसका सेवन करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आपको फूड पॉयजनिंग हो सकती है और कसैला स्वाद, घबराहट या जी मचलाने जैसी समस्याएं हो सकती है। 2 .नींबू नींबू का रस, नींबू पानी या फिर नींबू को किसी भी रूप में अगर आप तांबे के बर्तन में रखते हैं, तो इसमें मौजूद एसिड .तांबे के साथ क्रिया करता है, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
3. सिरका सिरका एक प्रकार का अम्लीय पदार्थ है, और इसे आप तांबे के बर्तन में या उसके साथ रखते हैं तो उनके मेल से होने वाली रासायनिक क्रिया आपकी सेहत पर बेहद हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। 4 .अचार अचार में भी सिरके का प्रयोग किया जाता है अत: इसका प्रयोग तांबे के बर्तन में कभी न करें। इसके अलावा भी अचार में मौजूद खटाई तांबे के साथ मिलकर आपकी सेहत के लिए जहरका काम करती है। 5. छाछ छाछ का प्रयोग सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसका प्रयोग कभी भी तांबे के बर्तन में न करें।
Be First to Comment