हर मनुष्य अपनी सफलता चाहता है। व्यक्ति अपने दिन को अच्छा बनाने के लिए अधिक मेहनत करता है। लेकिन कई बार अधिक मेहनत के बाद भी खास सफलता नहीं मिलती। ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से सफलता मिलती है। सफलता के लिए रोजाना करें ये काम: # सोमवार के दिन 4 काजू खाकर घर से निकले। इससे पूरा दिन अच्छा गुजरेगा। # मंगलवार के दिन किशमिश के 7 दाने खाकर घर से निकलेंगे तो दिन मंगलमय होता है।
बुधवार के दिन 5 पिस्ते और एक बादाम खाकर घर से निकलने पर सफलता की प्राप्ति होती है। # गुरुवार के दिन केसर के 3 धागे खाकर घर से निकलना शुभ होगा। . # शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को नारियल अौर मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण करें। . # शनिवार के दिन 3 अंजीर खाकर घर से निकलेंगे तो रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। . # रविवार को किसी जरुरी काम पर जाने से पहले 4 अखरोट खाकर जाएं। सफलता कदम चूमेगी।
Be First to Comment