इंदौर. अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहे होम्योपैथी डॉक्टरों कि संस्था आइडियल क्योर एसोसिएशन समिति द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में हर जिला स्तर पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाने का आह्वान किया गया है ।
ज्ञात हो कि सदभावना पाती न्यूज़ ने 25 जनवरी 2021 के अंक में प्रमुखता से खबर छापी थी कि ” बाहर झोलाछाप अंदर ओरिजिनल डॉक्टर, आखिर माजरा क्या है” । इसी खबर में मेडिकल माफियाओं द्वारा किए जा रहे दोहरे दृष्टिकोण को उजागर किया गया था ।
संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर बालाराम गुप्ता ने बताया कि दिनांक 9 फरवरी 2021 मंगलवार सुबह 10:30 बजे सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में संस्था के लेटरपेड पर ” एक समान एक समय पर ज्ञापन” दिया जाएगा ।
डॉ गुप्ता ने आगे बताया कि हम लोग अपने हक के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं, जिसमें जीत ही एकमात्र विकल्प है ।
इसलिए मध्य प्रदेश के सभी होम्योपैथिक चिकित्सक साथियों से आह्वान किया है कि इस यज्ञ में अपनी आहुति अवश्य दें । अब समय आ गया है कि हम एकत्रित हो जाएं वरना हमेशा की तरह छले जाने का खतरा बना ही रहेगा ।
” हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते”
इस सोच के साथ हमें आगे बढ़ रहे है ।
संस्था की मांग है कि –
1. सात दिवस के भीतर होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए ।
2. होम्योपैथिक को आयुष विभाग से भिन्न कर राजस्थान,उत्तरप्रदेश के समान अलग विभाग बनाया जाए ।
3. आपके द्वारा की गई घोषणा “जन संवर्धन बोर्ड” को तत्काल अमल में लाया जाए।
ज्ञात हो कि प्रदेश में 30,000 से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सक कार्यरत है । जो अपने सम्मान और भविष्य के लिए संघर्षरत है ।
ज्ञापन देने के बाद सरकार मांग नहीं मानती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।
इस मामले में सदभावना पाती न्यूज़ अपने पत्रकारिता के दायित्व को निभाते हुए जल्द ही सरकार और मेडिकल माफियाओं द्वारा किया जा रहे दोगलेपन पर खुलासे करेगा ।
Be First to Comment