मध्य प्रदेश रेडियो पुलिस स्कूल में 2 दिन का सेमिनार हुआ सम्पन्न |
मध्य प्रदेश रेडियो पुलिस स्कूल में 2 दिन का सेमिनार हुआ जिसमे बताया गया की किस तरीके से डिपार्टमेंटल इंक्वायरी की जा सकती है और डिपार्टमेंटल इंक्वायरी का बचाव क्या है | यह सेमिनार 2 दिन का 11 और 12 फरवरी 2021 को हुआ |
इस सब्जेक्ट पर विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव,असिसटेंट प्रोफेसर, गवर्मेंट न्यू लॉ कॉलेज इंदौर एवं रिटायर डीएसपी दीक्षित साहब ने जानकारी दी | मुख्य अतिथि के रूप में आईजी जी. जी. पांडे और एसपी संतोष कोरी ( पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल ) उपस्थित हुए |
डिपार्टमेंटल इंक्वायरी क्या होती है, कब की जा सकती है और डिपार्टमेंटल इंक्वायरी का बचाव क्या है ? के इस सेमिनार में सब इंस्पेक्टर से डी. एस. पी. स्तर के कुल 20 अधिकारियो ने भाग लिया |
Be First to Comment