Press "Enter" to skip to content

मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, आखिरी बॉल तक खेलूंगा, संबोधन में इमरान खान

नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और आखिरी बॉल तक खेलूंगा.

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ये लोग मुल्क के साथ सौदा कर चुके हैं और हमें हटाने के लिए विदेशी हाथों से खेल रहे हैं.

उन्होंने सीधे-सीधे अमेरिका का नाम लेकर इशारों में कहा कि वहां से विपक्ष को बोला जा रहा है कि इमरान खान को हटाओ वरना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

इमरान खान ने भारत को इसमें लपेटा और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नेपाल में नरेंद्र मोदी के साथ छुप-छुप कर मिला करते थे. उन्होंने बरखा दत्ता की किताब का हवाला देते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति को ये लोग गुलाम बना चुके थे और मुल्क की जमीर को बेच चुके थे. मैंने पाकिस्तान की फॉरेन पॉलिसी को आजाद बनाया. उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जिनपर हजारों केस हैं. इन लोगों ने अरबों रुपये का घोटाला किया है.

नवाज शरीफ को कोसा

इमरान खान ने कहा, आज हम आपसे मुल्क की मुस्तकबिल के लिए अहम बात करूंगा. हमारे सामने दो रास्ता है. हमें कौन सा रास्ता लेना है. यह सोचना है. इससे पहले मैं आपसे दिल की बातें करूंगा.

इमरान खान ने कहा कि मैं हमेशा से अमेरिकी ड्रोन हमले का शुरू से खिलाफ था. इसके खिलाफ धरना भी दिया था लेकिन ये लोग हमेशा अमेरिका से डरते थे.  उन्होंने नवाज शरीफ पर हमला करते हुए कहा कि जब आपको यह पता नहीं कि आपका दोस्त ही आपके उपर हमला कर रहे हैं.

इमरान खान ने कहा, पहले आम पाकिस्तानी लोगों को कहीं भी जेल में डाल दिया जाता था. किसी ने उसके लिए स्टैंड नहीं लिया. हमारी फॉरेन पॉलिसी ऐसी थी लेकिन मैंने आजाद फॉरेन पॉलिसी बनाया.

मैंने हमेशा कहा कि मैंने 22 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए फॉरेन पॉलिसी बनाया. उन्होंने कहा, शाहबाज शरीफ किसी मुंह से यह कह रहे हैं कि यह दस्तावेज जाली है. मैंने इस डॉक्यूमेंट को पाकिस्तान के आधिकारिक समितियों को दिखाया हूं.

ये लोग मुल्क का सौदा कर रहे हैं

उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अपना सौदा करके मुल्क का सौदा कर रहे हैं. लोग आपको माफ नहीं करेंगे न ही आपको भूलेंगे. हमेशा के लिए लोग याद रखेंगे कि आपने मुल्क का सौदा किया. एक ऐसे मुल्क का सौदा किया जिसकी फॉरेन पॉलिसी आजाद थी लेकिन इन लोगों ने मुल्क की फॉरेन पॉलिसी को गुलाम बना दिया. ये लोग मौजूदा मीरजाफर हैं. सारी जिंदगी आपको कौम भुलेगी नहीं.

ये ऐसे काम कर रहे हैं जिसे कौम की सारी नस्लें भूलेंगे नहीं. जब तक मेरे खून है तब तक मुकाबला करूंगा. मेरा कोई कैंप ऑफिस नहीं है. नवाज शरीफ ने 18 फैक्टरियां बना लीं. मेरे पास तो कुछ नहीं है. इस कौम से गद्दारी हो रही है. इसलिए मैं चाहता हूं कि देश के लोग एक-एक गद्दारों की शक्ल याद रखें. यह कौम आपको कभी माफ नहीं करेंगे. जो लोग आपके पीछे हैं उन्हें भी माफ नहीं करेंगे.

मुल्क देखेंगे कि कौन कौम की जमीर के साथ समझौता किया है

अब संडे को नो कॉन्फिडेंस मोशन पर इलेक्शन होगा. लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि इसमें किस तरह के लोगों को लाया जाएगा. क्या ऐसे लोगों को लाया जाएगा जिनपर 30-30 केस हैं. अरबो रुपये को घोटाला कर चुके हैं.

वे कहते हैं कि इमरान खान ने देश की हालत खराब कर दी. मैं कहना चाहता हूं कि मैं तो साढ़े तीन साल से हूं. आप तो वर्षों से हैं. किसने खराब किया. इमरान खान ने कहा, इलेक्शन के दिन सारे मुल्क देखेंगे कि कौन कौम की जमीर के साथ समझौता करता है.

इमरान खान ने कहा, हमारे पास सब कुछ था. जितने मुझे पैसे चाहिए थे, सब थे. मैं आजाद पाकिस्तान में पैदा लिया. मेरे मां बाप मुझसे हमेशा कहा करते थे कि तुम खुशनसीब हो कि तुम आजाद मुल्क में पैदा लिए हो. जो लोग खुद्दार थे, उन्हें अंग्रेजी हुकूमत बहुत बुरा लगता था. जब मैं इसलिए राजनीति में आया क्योंकि मुझे लगा कि जिस पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अली जिन्ना ने लड़ाई किया वह पाकिस्तान तो है ही नहीं.

कहा इमरान खान रहेंगे तो मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा

इमरान खान अमेरिकी अधिकारियों के बारे में कहा कि ये हमें धमकी दे रहे थे कि अगर इमरान खान रहेंगे तो मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इमरान खान ने कहा कि केबल में यह बात सामने आई है कि अगर इमरान खान हार जाता है तो हम माफ कर देंगे.

उन्होंने कहा कि यह आधिकारिक दस्तावेज है जिसमें कहा गया कि अगर इमरान खान पीएम रहता है तो हमारे ताल्लुक खराब हो जाएंगे और आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इमरान ने कहा, रूस पर हमने जो फैसला लिया वह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से परामर्श कर के गया था. रूस जाना मेंरा अकेले का फैसला नहीं था.

वह चाह रहे हैं कि इमरान खान की जगह ये आ जाए तो सब ठीक हो जाएगा. क्या पाकिस्तान में ऐसे लोग आएंगे जो भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. जिसपर चोरी की किताब लिखी है. क्या ऐसे लोगों को पाकिस्तान में पीएम बनाएंगे. इनके खिलाफ 30 से ज्यादा केस हैं. उनको ये कह रहे हैं कि वो ठीक है लेकिन इमरान खान ठीक नहीं है.

मैं कोम को नहीं झुकने दूंगा

इमरान खान ने कहा, मैं इन्साफ के लिए पॉलिटिक्स में आया. खुद्दारी के लिए पॉलिटिक्स में आया. उन्होंने कहा कि मुसलमान कौम किसी की गुलामी नहीं करती. अल्लाह के सिवा किसी के पास नहीं झुकती. उन्होंने कहा कि न मैं किसी के सामने झुकुंगा न अपनी कौम को झुकने दूंगा न किसी को झुकने दूंगा. हमारा आजाद विदेश नीति है. हम किसी के खिलाफ नहीं. मैं एंटी हिन्दुस्तान नहीं हू न ही एंटी अमेरिका हूं.

मैं न एंटी हिन्दुस्तानी हूं न एंटी अमेरिकी हूं

ड्रोन अटैक में 80 पाकिस्तानी बच्चे को मार दिया. मैं आपको इसलिए यह बैकग्राउंड इसलिए दे रहा हूं कि ताकि आप जानें कि पहले का पाकिस्तान नहीं है. मैंने ड्रोन अटैक के खिलाफ धरने दिया था. मैंने उस समय भी कहा था कि यह हमारे अंदर की जंग नहीं है. उस समय सारे लोगों को डरे हुए थे कोई अमेरिका का नाम नहीं ले रहा.

Spread the love
More from International newsMore posts in International news »