Indore का पहला Virtual Ramp Walk

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

इंदौर का पहला वर्चुअल रैंप वॉक | लाॅकडाउन के बाद हुआ इंदौर का पहला सबसे बड़ा फोटोशूट। पचास लोगों की टीम रही सहयोगी। कोरोना काल में जहां सभी के जीवन में कुछ न कुछ परिवर्तन किए हैं वही फैशन और बॉलीवुड की दुनिया में भी अनेक परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं बता दें कि कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है । वही फैशन में भी नित्य नए परिवर्तन देखने में आ रहे हैं ऐसा ही एक परिवर्तन इंदौर में हुए वर्चुअल फैशन शो के रूप में देखने को मिला जहां न ऑडियंस थी रैंप सिर्फ फोटो शुरू हुआ यहाँ तक की मॉडल्स ने खुद का मेकअप खुद ही किया |  इंदौर बाईपास स्थित होटल प्राइड में हुआ राजस्थान (झालावर) के सबसे बड़े बुटीक का बैनर शूट।

झालावर सिटी में शुरू होने वाले सबसे बड़े स्टूडियो “एफ.के.बी” , जिसमें मुख्य तौर पर इंदौर के जाने माने अभिनेता अर्जुन पालीवाल स्टूडियो के ब्रांड एंबेसडर रहे, साथ ही इंदौर शहर की कई नामी मॉडल्स ने हिस्सा लिया। जिसमे खास तौर पर वर्चुअल रैंप वॉक भी करवाया गया। तकनीकी एवं सहयोगी कलाकारों के रूप में पचास से अधिक लोगों ने शूटिंग को सम्पन्न कर इंदौर की शोभा बढ़ाई। इंदौर में पहले से दो शाखा के बाद राजस्थान के पहले सबसे बड़े स्टूडियो की सफलता पूर्वक शुरुवात हुई, जिसमें अहम भूमिका फैशन किंग भुवनेश देशमुख की रही, जो कि इस शूट के आयोजक थे एवं इंदौर में काफी समय से एफ. के. बी के नाम से फैशन की दुनिया मे कार्यरत हैं । फोटोग्राफी पार्टनर संदीप सिंह, मेकअप टीम अनामिका सितलानी, कास्टिंग डायरेक्टर मोहित शर्मा, यूट्यूबर नवीन पांचाल, मेल मॉडल्स मे धीरज कालरा एवं आदित्य की शॢट को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। शूटिंग के दौरान कोरोना काल की सभी सावधानियों का पूर्ण तरह से ध्यान रखा गया। स्टुडियो का प्रथम प्रयास इंदौर के कलाकारों को ग्लैमर इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
140 Comments