Press "Enter" to skip to content

Indore: Plastic Factory मे भीषण आग, वाहन के पार्ट्स और कच्चा माल जलकर राख, करोड़ो के नुकसान का अनुमान

• सांवेर रोड के बरदरी गांव स्थित आयशर कंपनी के प्लास्टिक के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी • रात 1 बजे लगी आग पर सुबह काबू पाया गया, 50 टैंक पानी की मदद से टीम ने आग को बुझाया सांवेर रोड पर बुधवार रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी। भीषण आग में आयशर मोटर्स के पार्ट्स बनाने वाली एक फैक्ट्री में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। देर रात शुरू हुआ आग बुझाने का सिलसिला सुबह तक चला। आग में यहां रखे वाहनों के तैयार पार्ट्स, कच्चा माल और बड़ी मात्रा में मशीनरी जल गई। एक अनुमान के मुताबिक, करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के अनुसार, देर रात करीब एक बजे बजे सूचना मिली थी कि सांवेर रोड के बरदरी गांव में आयशर के कंपनी के प्लास्टिक के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना पर फायर टीम दमकल के साथ मौके पर पहुंची।

जब तक टीम पहुंची, आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया था। आग के विकराल होने की जानकारी पर फायर ब्रिगेड के एसपी आरएस निगवाल, एसआई रूपचंद पंडित और एसआई एसएन शर्मा भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। जानकारी के अनुसार, दो मंजिला फैक्ट्री में तल मंजिल में पक्का निर्माण है। वहीं, ऊपरी हिस्से पर टीन शेड है। टीम ने चारों ओर से पानी की बौछारें कर आग को काबू किया, जिसमें टीम को सुबह हो गई। आग इतनी विकराल थी कि ऊपरी हिस्से में लगा टीन शेड धराशायी हो गया। टीम के अनुसार करीब 50 टैंक पानी की मदद से आग को काबू किया गया। गनीमत रही कि फैक्ट्री से सटकर लगी नमकीन फैक्ट्री तक आग नहीं पहुंची। आग से करोड़ों की नुकसानी की बात कही जा रही है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

2 Comments

  1. valorant hack April 27, 2024

    … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/indore-plastic-factory-main-bishan-aag-wahan-ke-parts/ […]

  2. Juliett June 28, 2024

    Very well written! The points discussed are highly relevant. For further exploration, I recommend visiting: LEARN MORE. Keen to hear everyone’s opinions!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *