मंगलवाल की रात मारुगढ़ में घटित विभत्स एवं शर्मनाक वारदात के बाद से निरन्तर झिरनिया में लाव लश्कर सहित डेरा डाले डीआईजी तिलकसिंह व पुलिस कप्तान शैलेंद्रसिंह चौहान की हर मुमकिन कोशिशों के बाद भी नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने वाले तीनो दरिंदे पुलिस की पकड़ से दूर है । गुरुवार को डीआईजी तिलकसिंह ने भी पूरा दिन झिरनिया में व्यतीत कर हर पहलू पर गहन चिंतन किया वही शुक्रवार को भी डीआईजी सहित पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दूसरी ओर जांच में घटना को अंजाम देने वाले दरिंदो द्वारा प्रयुक्त बाईक 27 सितम्बर को इंदौर से चोरी होना पाया गया|
जिसमें बाईक चोरी की रिपोर्ट न लिखने वाले इंदौर कंपेल के चौकी इंचार्ज विश्वदीप तोमर को इंदौर पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं आरोपियों को पकड़ने पर पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने दस हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है । शुक्रवार को स्थानीय ब्राह्मण समाज व तहसील पत्रकार संघ के बैनर तले ज्ञापन देकर प्रशासन को आरोपियों को शीघ्र पकड़ने व कठोर सजा दिलाने ने मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया को ज्ञापन सौंपा गया ।
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/khargone-gangrape-3-din-beet-jane-ke-bad/ […]