Press "Enter" to skip to content

एपीटीसी इंदौर में मानव अधिकार एवं पुलिस विषय पर व्याख्यान का आयोजन

एपीटीसी इंदौर में मानव अधिकार एवं पुलिस विषय पर व्याख्यान का आयोजन
Indore News: एपीटीसी आर्म्स पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज मध्य प्रदेश इंदौर में सशस्त्र पुलिस नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण में मानव अधिकार एवं पुलिस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. यह व्याख्यान डॉ आशीष श्रीवास्तव विधि विशेषज्ञ ने दिया और बताया कि मानव अधिकारों पुलिस की उत्पत्ति कैसे हुई है और पुलिस को किस तरीके से मानव अधिकार की सुरक्षा करना चाहिए. और सुप्रीम कोर्ट के क्या-क्या दिशा निर्देश हैं इसका भी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण दिया. इस प्रशिक्षण में इंदौर रेंज, भोपाल रेंज, ग्वालियर रेंज ,सागर रेंज ,के नव आरक्षक शामिल हुए. इसके साथ में यह भी बताया गया कि स्वतंत्रता के बाद मानव अधिकारों की क्या स्थिति रही है और वर्तमान में मानव अधिकार की क्या स्थिति है. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग एवं राज्य मानव अधिकार आयोग में कैसी कोई शिकायत दर्ज होती है और पुलिस अधिकारी उसकी जांच कैसे कर सकते हैं और जांच करते समय किन-किन सावधानी का एवं विधिक प्रावधानों का पालन करेंगे.
Spread the love
More from InterviewsMore posts in Interviews »